About Me

इस साईट में शामिल हो

Sunday, 11 September 2011

इलेक्शन

एक नेता के यहां एक
हज्जाम हर हफ्ते जाता ।
हजामत बनाने से पहले
एक यही बात दोहराता
हुजूर इलेक्शन कब
आ रहे हैँ ?
सुनकर नेताजी सकपका जाते
हज्जाम उनके बाल काट
कर निकल जता ।
एक दिन नेता से
नहीँ रहा गया ।
बोले यहां बैठते ही इलेक्शन की बात क्यो
दोहराते हो ?
क्या इलेक्शन मे खड़ा
होना चाहते हो ?
हज्जाम बोला
ऐसी अपनी औकात कहां
आप जैसी बात कहां
हां इलेक्शन का नाम सुनकर
आपके बाल सीधे और तनकर खड़े हो जाते हैँ
मुझे कटिँग करने मेँ
आसानी रहती है ।

No comments:

Post a Comment