About Me

इस साईट में शामिल हो

Sunday, 11 September 2011

अगर आदमी बच्चे देते....!

अगर आदमी बच्चे देते ;सोचो कैसे जीवन जीते .
शादी से पहले जब पढ़ने , वो अपने कॉलेज को जाते;
'छात्राओं से दूरी रखना ', उनसे माई -बाप ये कहते .
अगर आदमी बच्चे देते ....
जब विवाह उनका हो जाता , तब वो गर्भवता हो जाते ;
घड़ी -घड़ी फिर जी मिचलाता ,चटकारे खटाई के लेते .
अगर आदमी बच्चे देते....
अगर नौकरी करते होते, गौरमेंट भी सुविधा देती ;
जीवन में दो-चार बार तो, मैटरनिटी लीव ले लेते .
अगर आदमी बच्चे देते ...
यदि वो बस से ऑफिस जाते , खड़े-खड़े हिचकोले खाते ;
भारी पाँव देखकर उनका , दूजे उन्हें सीट दे देते .
अगर आदमी बच्चे देते....
प्रसव कराने जब वो अपना , अस्पताल में भर्ती होते;
पड़े -पड़े बिस्तर के ऊपर , हाय-हाय कर करवट लेते .
अगर आदमी बच्चे देते ....
प्रसव - बाद जब घर वो आते , जमकर दूध छुहारा खाते ;
पत्नी यदि मेवा कम देती , उसको जी भर ताने देते .
अगर आदमी बच्चे देते ....
बच्चों को धोते - शौंचाते , दिन भर उनको दूध पिलाते ;
रात -रात भर , जाग-जाग कर,उनको बड़े जतन से सेते.
अगर आदमी बच्चे देते....
दो बच्चों के बाद ,जो पत्नी , उनसे प्रणय- निवेदन करती;
'पहले कुछ साधन अपनाओ ' , दूर छिटक कर उनसे कहते.
अगर आदमी बच्चे देते....
कोई गुण्डी सन्नाटा पा ,उनका चीर- हरण यदि करती ;
'अगले जनम मोहे मर्द ना कीजो ' , रो- रो कर ईश्वर से कहते .
अगर आदमी बच्चे देते ....

No comments:

Post a Comment