About Me

इस साईट में शामिल हो

Thursday, 15 September 2011

आधी बात सुनने का नुकसान

एक आदमी अपनी बीवी के साथ जा रहा था. रास्ते में उसे एक दोस्त मिला जिसे हथकडी लगी हुई थी और पुलिस ने पकड़ा हुआ था.

आदमी: क्या हुआ?

दोस्त: मैंने अपनी बीवी को मार दिया.

आदमी: कितनी सजा हुई.

दोस्त: छह हफ्ते…

आदमी: सिर्फ छह हफ्ते.

उसने उसी समय पुलिस वाले की बंदूक निकाली और अपनी बीवी को मार दिया.

दोस्त: अबे ये क्या किया पूरी बात तो सुन लेता. मुझे छह हफ्ते बाद फांसी होने वाली है.

No comments:

Post a Comment