About Me

इस साईट में शामिल हो

Sunday, 11 September 2011

शादि

एक चढ़ती हुई
बारात को देखकर
एक व्यक्ति का मन डोला ।
अपनी पत्नी से बोला
तीन रानियां थीँ
राजा दशरथ के ।
इस हिसाब से तो अभी
हम तीन शादियां और
कर सकते हैँ
बिना खटके ।
सुनकर पत्नी ने टोका
खूब करो जैसा तुम्हे दीखे । पर इतना ध्यान रखना
पांच पति थे द्रौपदी के ।

No comments:

Post a Comment