About Me

इस साईट में शामिल हो

Monday, 12 September 2011

शरारती शायरियां

भाई बहन के बिछड़ने का ये हुआ अंजाम ,
भाई बहन के बिछड़ने का ये हुआ अंजाम ,

dont say वाह वाह feel the pain plz,

भाई बहन के बिछड़ने का ये हुआ अंजाम ,
.
.
.
.
के मुन्ना बना mbbs:) और मुन्नी हुई बदनाम .......:cry:
******************************************************

झटका कुछ इस तरह दिया सनम ने अपनी जुल्फों को ऐ दोस्त ........!

झटका कुछ इस तरह दिया सनम ने अपनी जुल्फों को ऐ दोस्त ........!

.
.
.
.
.

की इकट्ठी 7 जुएँ मेरे दामन मैं आ गिरी .......:console:
******************************************************

कभी कभी यूँही सोचता हूँ ,

उसने मेरी मुहब्बत को क्यूँ ठुकराया ????????.

कभी कभी यूँही सोचता हूँ ,

उसने मेरी मुहब्बत को क्यूँ ठुकराया ????????.

.
.

.
.
.जब की हर दफा

मैंने ही दिया था रिक्शे का किराया . .....
*****************************************************

तुम मन ही मन उन्हें चाहते रह गये .
उन्हें बताने का प्लान बनाते रह गये ,
पता लगा की कोई और ले गया उन्हें .
और आप
.
.
.
.
.
उनकी शादी में टेंट , कुर्सी लगाते रह गये .:ko2:
*************************************************

एक रिक्शावाला का दर्द.....

अर्ज़ है

दिल जला रहा हूँ किस्मत आजमा रहा हूँ
दिल जला रहा हूँ किस्मत आजमा रहा हूँ

खूब घुमाया उस बेवफा को Bike पे ....

इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूँ .:cry:
*********************************************

आपने भी कभी किसी से प्यार किया होगा ,
उसपे खुद से भी ज्यादा एतबार किया होगा ,
पर टूट गया होगा सारा एतबार उस दिन ,.
जब आपने.....
.
.
.
.
.
उसकी शादी में 101/- का व्यवहार किया होगा :console:
***************************************************

इश्क के समुंदर में हमने भी आज गोता लगाया
इश्क के समुंदर में हमने भी आज गोता लगाया



........ पानी बहुत ठंडा था
मैं बाहर निकल आया ......
**********************************************

हर दिन के बाद शाम होती है
जिंदगी ऐसे ही तमाम होती है

मरते है लैला मजनू इश्क में

और फ़ोकट में

मुन्नी बदनाम होती है !!
*************************************************

सारी रात गुज़र जाती है
इसी कशमकश में

सारी रात गुज़र जाती है
इसी कशमकश में
ऐ दोस्तों!

.
...
.

.

की कम्बल की लम्बाई कौन सी है?
और चौड़ाई कौन सी है?????? ..
****************************************************

जिंदगी का रुख मोड़ देंगे
सारी बंदिशे तोड़ देंगे

बस ये exam
जेसे -तेसे निकल जाए यार

Next exam में तो पक्का record तोड़ देंगे.........
*********************************************************

जो देते हैं Girls को तोहफे ,
वोही लगाते हैं उनकी शादी में सोफे ,
जो जाते हैं उन के पीछे ,
वो ही आते हैं कारों के नीचे ,
जो कहते हैं उन को जानू ,
वोही बनते हैं उनके बच्चो के मामू .:think:
*********************************************************

सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है|

वाह-वाह... वाह-वाह...

सीता जी के वनवास जाने में बहुत बड़ी सीख है|

वाह-वाह... वाह-वाह...

.

.

.

जब घर में तीन-तीन सास हों तो जंगल ही ठीक है|
*******************************************************

लम्हा कोई सुहाना साथ हो न हो ,
कल में आज जैसी कोई बात हो न हो ,

आप की दोस्ती हमेशा इस दिल में रहेगी ,
चाहे आप में ...

-
-
-
-

इंसानों वाली कोई बात हो न हो!~!!!!!.
******************************************************

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही मगर 1 बार देख ............

.
.
.
.
.
मोहल्ले में कितना कचरा जमा है तेरे न आने से ...........
******************************************************

ऐसा नही की हम रिश्ता तोड़ देंगे
मुसीबत में आपका साथ छोड़ देंगे:cheers:

हम तो तेरे वो दोस्त है ,

अगर तुम msg नही करोगे तो हम
.
.
.
.
तेरी नाक में निम्बू निचोड़ देंगे !!!!!!!!:eek:
*****************************************************

हर रोज़ रौशनी के हज़ार सितारे निकले .
और आप की आँखों में हसीन नज़ारे निकले
.
.
.
जेल में हम भी गये आपके साथ
जब आपके चोरी के मोबाइल में सबसे ज्यादा sms हमारे निकले.:furious:
************************************************************

मस्त जिंदगी किसे कहते हैं?


खाने को रोज़ थाली हो

दो टाइम की कामवाली हो .

पड़ोसन नखरे वाली हो .

सुन्दर सी १ साली हो

और
.
.
.
.


घरवाली का दिमाग खाली हो ...............!!!!!!!!!!!!
********************************************************
to be continued......

No comments:

Post a Comment