About Me

इस साईट में शामिल हो

Thursday, 15 September 2011

मुर्गे का अण्डा

पोल्ट्री फॉर्म के मालिक ने सभी मुर्गियों से कहा “अगर तुम सब ने रात को 2-2 अंडे ना दिये तो मैं तुम को दाना नहीं दूंगा.”

अगली सुबह उसने देखा सबने दो अंडे दिये हुए थे लेकिन एक ने एक ही अंडा दिया.

मालिक: “तुमने एक क्यों दिया?”

जवाब मिला ”जनाब यह भी आपके डर से दिया है वरना मैं तो मुर्गा हूं.”

No comments:

Post a Comment