जब आप किसी को दिल से याद कर रहे हो और वह आपकी फिक्र न करें तो अजीब सा लगता है. दिल कहता है कि वह किसी काम में बिजी होगा या कोई अन्य समस्या होगी. पर यार हमेशा ऐसा नहीं होता कभी कभी लोग इसलिए भी आपको अवॉयड करना शुरु कर देते हैं क्योंकि उन्हें कोई दूसरा मिल जाता है. ऐसे टाइम में आप बुरी तरह डिप्रेशन में आ जाते हैं.
लेकिन आपको ऐसे टाइम में तनाव की जगह खुद पर कंट्रोल करते हुए यह याद रखना चाहिए कि जो आपका होता है वह लौट कर फिर आपके पास ही आएगा. सो टेंशन नॉट डियर और मजा लो प्यार का.