About Me

इस साईट में शामिल हो

Thursday, 15 September 2011

भाड़ में मत जाना

एक सुपरस्टोर के सेल्समैन की एक रसूखदार ग्राहक से कहासुनी हो गई. स्टोर के मालिक को जब यह बात पता चली तो उसने सेल्समैन को खूब डांटा और मजबूर किया कि वह ग्राहक को फोन करके माफी मांगे और अपने शब्द वापस ले. सेल्समेन ने ग्राहक को फोन किया:

सेल्समैन : हैलो, गुप्ताजी हैं?

ग्राहक : बोल रहा हूं. कहो क्या बात है ?

सेल्समैन: मैं रंजन सुपरस्टोर का सेल्समैन बोल रहा हूं .

ग्राहक : बोलो …..

सेल्समैन : कल मैंने आपसे कह दिया था – भाड़ में जाओ .

ग्राहक : हां तो ?

सेल्समैन: अब वहां मत जाना ..

No comments:

Post a Comment