Tuesday, 26 October 2010
Family of क्रोध
क्रोध का अपना पूरा खानदान है ... क्रोध की एक लाडली बहन है -"जिद्द" वह हमेशा क्रोध के साथ साथ रहती है..क्रोध की पत्नी है "हिंसा" वह पीछे छिपी रहती है पर कभी कभी आवाज़ सुनकर बाहर आ जाती है...क्रोध के बड़े भाई का नाम है "अहंकार"..क्रोध का बाप भी है जिससे वह डरता है उसका नाम है "भय".... "निंदा" और "चुगली" क्रोध की बेटीयां है एक मुह के पास रहेगी और दूसरी कान के पास "बैर" बेटा है ...."इर्ष्या" इस खानदान की नकचढ़ी "बहु" है ...."घृणा" इस परिवारी की "पोती" है घृणा हमेशा नाक के पास रहती है ...नाक भौं सिकोड़ना इसका काम है और इसकी एक माँ है उसका नाम है "उपेक्षा"....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment