About Me

इस साईट में शामिल हो

Tuesday, 26 October 2010

माँ

ये रिस्तो की मंडी है , यहाँ भीड़ मत लगाईये , और आप भाई साहब , जरा लाइन में आईये ,
हा जी माँ आपको क्या चाहिए ?? बहु ?? मिल जाएगी , जीतनी कलूटी मिलेगी उतनी सस्ती आयेगी , क्योकि परिवार में कुलता भी वही कहलाएगी ,
सूट वाली सस्ती और साड़ी वाली महँगी आयेगी , क्योकि साड़ी में आग भी तो जल्दी लग जाएगी ,
इसके संग एक बोतल मिटटी का तेल और माचिस फ्री में मिल जाएगी .
हा जी भाई साहब आपको क्या चाहिए ?? बहन ?? मिल जाएगी , आपको राखी भी बांध जाएगी ,
जहा ब्याह दोगे वही बैठ जाएगी , और बाद में आपका नाम पता तक भूल जाएगी .
श्रीमान आपको क्या चाहिए ?? प्रेमिका ??प्रेमिका इस मार्केट में नहीं है ,
ये पल में दुसरे को चली जाती है इसलिए इस पार कोई गारंटी या वारंटी नहीं है ,
आपको क्या चाहिए ? बीवी ? ये सस्ती भी है , महँगी भी है , और एक्सचेंज ऑफर पर भी उपलब्ध है , ये आइटम रिस्की है , इसलिए टैक्स फ्री है ,
पति जैसी आइटम पर, बेलन फ्री है ,
...........................................................
आपको क्या चाहिए ???  "माँ"
जी "माँ' जैसी कोई छावं यहाँ नहीं है , इसलिए इसका कोई मोल भाव नहीं है ,
यदि आपके पास "माँ" नहीं है तो भगवन के पास जाईये , और दूसरा जनम ले के आईये ,
यदि आपकी किस्मत आप पर रहम खाएगी , तो अगले जन्म में आपको "माँ" जरुर मिल जाएगी ,
जरुर मिल जाएगी .

1 comment: