About Me

इस साईट में शामिल हो

Tuesday, 26 October 2010

जीवन का रहस्य

एक मुर्ख ने दुसरे मुर्ख से कहा :-
अगर तुम यह बता दो की मेरी झोली  में  क्या है  ?
तो सारे अंडे (eggs) तुम्हारे.
और, अगर तुम यह बता दो की गिनती में कितने है ?
तो 8 के 8 अंडे (eggs) तुम्हारे.
और अगर तुमने यह भी बता दिया की किस जानवर के है ?
तो मुर्गी भी तुम्हारी....

दुसरे मुर्ख ने कहा :-
यार !
कुछ हेल्प करो,
बहुत ही जटिल  प्रशन  है.....

SO THE MORAL IS:-
हमारी जिन्दगी के हर सवाल के जवाब भी हमारी जिन्दगी में छिपे है, 
फिर  भी हम समझ नहीं पाते....

1 comment:

  1. baat to 100% sahi hai..........

    lekin saval ka jabab kaise samjhe...... ?????????

    samajhne ka koi tarika hai............

    ReplyDelete