About Me

इस साईट में शामिल हो

Tuesday, 12 October 2010

पुनर्जन्म

पुनर्जन्म यह धारणा है कि व्यक्ति मृत्यु के पश्चात पुनः जन्म लेता है। अगर हम ये कहें कि कोई व्यक्ति मरने के बाद कहीं अन्यत्र जन्म लेता है । दुनियाँ भर मे कई सारी घटनाएँ हुई हैं पुनर्जन्म को लेकर , पर वैज्ञानिक समुदाय इसे एक कोरी कल्पना मानता है । अक्सर पुनर्जन्म के मामले ये देखा गया है कि पुनर्जन्म लेने वाले व्यक्ति को अपने मरने से पहले की सारी बातें याद रहती हैं ।

No comments:

Post a Comment