About Me

इस साईट में शामिल हो

Wednesday, 12 October 2011

एक बच्चे का लव लेटर

डीयर पिंकी,

लव लेटर भेजने का कारण है कि मैं तुझे बहुत पसंद करता हूं.. तू भी तो हमेशा मेरी तरफ देखती रहती है इसलिए मुझे लगा कि मैं भी तुझे बहुत पसंद हूं. तू मैथ्स में मेरी थोड़ी हेल्प कर दिया कर ना. और हां तु लाल रिब्बन मत लगाया कर. क्यूंकि तेरे पीछे वाली लड़की उस पर इंक लगाती है इसलिए मुझे बहुत गुस्सा आता है.
वो मेरे पड़ोस में ही रहती है, और तू घबरा मत तेरे इंक का बदला मैं उसके घर की घंटी बजा कर ले लेता हूं. मैं उसके घर की घंटी बजाकर भाग जाता हूं.
और तू फेयर एंड लवली लगाया कर ज्यादा गोरी दिखेगी. तेरे पास वाली लड़की गुड्डी है ना? वो तुझ से भी गोरी है लेकिन मुझे तो बस तू ही पसंद है. क्यूंकि वो गुड्डी ना मेरी पेन चुरा लेती है.
लेटर पढ़कर अगर गुस्सा आए तो इसे मुझे वापस कर देना, सर को मत देना बहुत मुश्किल से लिखा है. तुम्हें पसंद नहीं आया तो किसी और को दे दूंगा.

1 comment: