रेलवे स्टेशन पर एक सरदार एक राहगीर को बड़ी देर से देख रहा था, फिर एकदम से उठा और उससे पूछा कि आप चीनी हैं, उस राहगीर ने कहा “नहीं मैं भारतीय हूँ ” सरदार चला गया.
थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा ” भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?”
उसने फिर से बताया कि नहीं “मैं भारतीय हूँ” मन ही मन सोच में पड़ गया कि ‘बडा अजीब आदमी है. इससे पहले भी तो पूछ कर गया था”.
सरदार चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?”
राहगीर ने आखिरकार परेशान होकर कह दिया “हाँ भाईसाहब मैं चीनी हूँ”
सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला ” पर चीनी लगते तो नहीं हो यार”
थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा ” भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?”
उसने फिर से बताया कि नहीं “मैं भारतीय हूँ” मन ही मन सोच में पड़ गया कि ‘बडा अजीब आदमी है. इससे पहले भी तो पूछ कर गया था”.
सरदार चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?”
राहगीर ने आखिरकार परेशान होकर कह दिया “हाँ भाईसाहब मैं चीनी हूँ”
सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला ” पर चीनी लगते तो नहीं हो यार”
No comments:
Post a Comment