About Me

इस साईट में शामिल हो

Friday, 21 October 2011

आप चीनी हो

रेलवे स्टेशन पर एक सरदार एक राहगीर को बड़ी देर से देख रहा था, फिर एकदम से उठा और उससे पूछा कि आप चीनी हैं, उस राहगीर ने कहा “नहीं मैं भारतीय हूँ ” सरदार चला गया.
थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा ” भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?”
उसने फिर से बताया कि नहीं “मैं भारतीय हूँ” मन ही मन सोच में पड़ गया कि ‘बडा अजीब आदमी है. इससे पहले भी तो पूछ कर गया था”.
सरदार चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?”
राहगीर ने आखिरकार परेशान होकर कह दिया “हाँ भाईसाहब मैं चीनी हूँ”
सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला ” पर चीनी लगते तो नहीं हो यार”

No comments:

Post a Comment