About Me

इस साईट में शामिल हो

Monday, 31 October 2011

गिटार ! गिटार ! गिटार !

एक आदमी ने घनघोर तपस्या की और शिवजी को प्रसन्न कर लिया। शिवजी बोले - बेटा, मैं तुझसे बहुत खुश हूं। कोई वरदान मांग ।

भक्त बोला - प्रभु, मुझे एक गिटार दे दो।

गिटार ! कैसा गधा है। शिवजी ने सोचा । कोई गिटार के लिए भी तपस्या करता है।

बोले - बेटा, तूने बड़ी तपस्या की है। कुछ बड़ा मांग। चिन्ता मत कर, सब कुछ मिलेगा।

भक्त बोला - नहीं प्रभु, मुझे तो सिर्फ एक गिटार चाहिए बस !

शिवजी समझाने लगे - बेटा, कुछ ढंग का मांग। मेरी रेपुटेशन का तो खयाल कर। गिटार भी कोई मांगने की चीज है भला।

परंतु भक्त भी जिद पर अड़ा हुआ था, बोला - नहीं प्रभु, अगर देना है तो बस गिटार ही दो !

अब शिवजी को गुस्सा आ गया, बोले - गिटार ! गिटार ! गिटार ! अबे अगर गिटार मेरे पास होता तो मैं ये डमरू क्यों बजाता फिरता .............. !

कैन आई गो टू

बच्चा: कैन आई गो टू टॉयलेट?
शिक्षक (ठीक करते हुए): मे आई गो टॉयलेट.
बच्चा: चुपचाप बैठी रह ज्यादा चालाक मत बन. पहले मैं जाऊंगा.

आप सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएं



Monday, 24 October 2011

मैं भी कसाब बनूँगा



गणेश जी की किडनैपिंग


बच्चा शिवजी से : हे भगवान मुझे कल साइकिल दिला दो.
लेकिन अगले दिन उसे साइकिल नहीं मिली. दूसरे दिन बच्चा मंदिर आया और वहां पड़ी गणेश की मूर्ति चुरा कर ले गया साथ ही एक लेटर छोड़ गया जिस पर लिखा था, “बच्चा चाहिए तो साइकिल लेकर मंदिर के पीछे आ जाओ.”

मरने के फायदे


संता शायरी करते हुए: इंश्योरेंस वाले भी क्या गजब ढाते हैं.
इंश्योरेंस एजेंट:  क्या?
संता: इंश्योरेंस वाले भी क्या गजब ढाते हैं, लोगों की बीवियों के पास घंटों बैठ कर उनके पति के मरने के फायदे समझाते हैं.

Saturday, 22 October 2011

वजन कितना घट गया

मोटा भिखारी - ए भाई एक रुपया दे दे .. तीन दिन से भूखा हूं ..

पप्पू
- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा ..??

मोटा भिखारी
- वजन देखूंगा कि कितना घट गया है

टॉयलेट की सफ़ाई

डेडी: बेटा, आजकल में देख रहा हूँ कि जब भी में तुम्हारी पिटाई लगाता हूँ तो तुम कोई प्रतिक्रिया ही नहीं करते, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम?
बेटा: में तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूँ।
डेडी: इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदत मिलती हैं।
बेटा: वो ऐसे कि में, टॉयलेट की सफ़ाई के लिए आपका टूथ ब्रश इस्तेमाल करता हूँ।

नए जमाने की आशिकी

लड़की: मत कर मेरा पीछा, एक दिन पछताएगा, बाहर कॉलेज के सामने पानी-पुरी की दुकान लगाएगा.
लड़का: तू मत ठुकरा मेरे प्यार को, एक दिन पछताएगी, उसी पानी पुरी की दुकान पर बर्तन साफ करती नजर आएगी.

तमसो मा ज्योतिर्गमय

संस्कृत शिक्षक: बच्चों बताओ “तमसो मा ज्योतिर्गमय” का क्या मतलब होता है?
लड़का: तुम सो जाओ मां, मैं ज्योति के घर जा रहा हूं.

मैंने ज़माना छोड़ दिया

कदम थक गए है दूर निकलना छोड़ दिया, 
पर ऐसा नहीं की मैंने चलना छोड़ दिया.......
फासले अक्सर मोहब्बत बढ़ा देते है, 
पर ऐसा नहीं की मैंने मिलना छोड़ दिया.........
मैंने चिरागों से रोशन की है अक्सर अपनी शाम,
पर ऐसा नहीं की मैंने दिल को जलाना छोड़ दिया .......
मैं आज भी अकेला हूँ दुनिया की भीड़ में,  
पर ऐसा नहीं है की मैंने ज़माना छोड़ दिया......!!!

Friday, 21 October 2011

नया चुटकुला पुरानी हंसी

पुराना चुटकुला
एक लड़का बस स्‍टॉप पर एक लड़की को तंग करने लगा, तो लड़की तैश में आकर बोली – क्यों तुम्हारे घर पर माँ, बहन नहीं हैं क्या?
लड़का बोला – हां, माँ बहन ही तो हैं इसलिए तो बाहर आकर तुमसे फ्लर्ट कर रहा हूं.


नया चुटकुला
एक लड़का बस स्‍टॉप पर एक लड़की को तंग करने लगा, तो लड़की तैश में आकर बोली – क्यों तुम्हारे घर पर माँ, बहन नहीं हैं क्या?
लड़का बोला – नहीं.
लड़की – तो यहाँ पर खड़े खड़े टाइमपास क्यों कर रहे हो, चलो घर पर ही चलते हैं ना.

गजनी

बंता (संता से)- गजनी में आमिर ने इतनी सौलेड बॉडी कैसे बनाई होगी?
संता (बंता से)- जब वो जिम से वापिस आता था तो 15 मिनट के बाद भूल जाता था और फिर वापिस जिम चला जाता था.

हनुमान जी की परेशानी

हनुमान जी: भगवान, अब मैं धरती पर नहीं रह सकता.
भगवान: क्यूं?
हनुमान जी: पहले लोग लेट के माथा टेकते थे, फिर थोडा सा झुक के टेकने लगे, मैं फिर भी खुश था, लेकिन अब तो घोर कलयुग आ गया है. आज मंदिर में एक लड़की आई और हाथ हिला कर बोली, “हाय,हनु ! व्हाट्स अप? मुंह क्यूं फुला रखा है?

आशिक ना होता

ताजमहल देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
ताजमहल देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
अपना भी होता बैंक बैलेंस
अगर दादा आशिक ना होता!

फैशन का असर

मल्लिका (सड़क किनारे खड़े एक राहगीर से) :नीली जीन्स पहने उस छोटे बाल वाले व्यक्ति को देखो तो. लड़का है या लड़की?

राहगीर : वो लडकी है और मेरी बेटी है

मल्लिका : माफ़ कीजिए मुझे पता नहीं था कि आप उसके पिता है.

राहगीर : पिता? मै उसकी मां हूं !

इंसानियत से विश्वास उठ गया

चोर एक घर में चोरी करने गया .
तिजोरी पर लिखा था “तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नहीं है 452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ, तिजोरी खुल जाएगी .
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी .
जाते जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है !!

आप चीनी हो

रेलवे स्टेशन पर एक सरदार एक राहगीर को बड़ी देर से देख रहा था, फिर एकदम से उठा और उससे पूछा कि आप चीनी हैं, उस राहगीर ने कहा “नहीं मैं भारतीय हूँ ” सरदार चला गया.
थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा ” भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?”
उसने फिर से बताया कि नहीं “मैं भारतीय हूँ” मन ही मन सोच में पड़ गया कि ‘बडा अजीब आदमी है. इससे पहले भी तो पूछ कर गया था”.
सरदार चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?”
राहगीर ने आखिरकार परेशान होकर कह दिया “हाँ भाईसाहब मैं चीनी हूँ”
सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला ” पर चीनी लगते तो नहीं हो यार”

Thursday, 20 October 2011

मोहब्बत और जंग में

ऐ खुदा जब मोहब्बत और जंग में सब जायज है तो,
मोहब्बत में होने वाले चुन्नू-मुन्नू नाजायज क्यूं.

नाकारापन की हद

लड़का: मम्मी एक ग्लास पानी देना.
मां: खुद ले लो.
लड़का: प्लीज दे दो ना.
मां: अब मांगा ना तो थप्पड़ दूंगी.
लड़का: ओके, जब थप्पड़ मारने आओगी तो पानी लेते आना.

INDIA का जवाब नहीं

न्यूटन: ‘पांच के बीच में चार कैसे लिखोगे?
चीन: चुटकला
जापान: असंभव
अमेरिका: गलत प्रश्न.
पाकिस्तान: मूखर्तापूर्ण प्रश्न.
ब्रिटेन: यह इंटरनेट पर मौजूद नहीं.
INDIA :  f(iv)e.

Thursday, 13 October 2011

सच बोलने वाली मशीन

माशुका को उसकी सहेली ने समझाया
‘आजकल खुल गयी है
सच बोलने वाली मशीन की दुकानें
उसमें ले जाकर अपने आशिक को आजमाओ।
कहीं बाद में शादी ा पछताना न पड़े
इसलिये चुपके से उसे वहां ले जाओ
उसके दिल में क्या है पता लगाओ।’

माशुका को आ गया ताव
भूल गयी इश्क का असली भाव
उसने आशिक को लेकर
सच बोलने वाली मशीन की दुकान के
सामने खड़ा कर दिया
और बोली
‘चलो अंदर
करो सच का सामना
फिर करना मेरी कामना
मशीन के सामने तुम बैठना
मैं बाहर टीवी पर देखूंगी
तुम सच्चे आशिक हो कि झूठे
पत लग जायेगा
सच की वजह से हमारा प्यार
मजबूत हो जायेगा
अब तुम अंदर जाओ।’

आशिक पहले घबड़ाया
फिर उसे भी ताव आया
और बोला
‘तुम्हारा और मेरा प्यार सच्चा है
पर फिर भी कहीं न कहीं कच्चा है
मैं अंदर जाकर सच का
सामना नहीं करूंगा
भले ही कुंआरा मरूंगा
मुझे सच बोलकर भला क्यों फंसना है
तुम मुझे छोड़ भी जाओ तो क्या फर्क पड़ेगा
मुझे दूसरी माशुकाओं से भी बचना है
कोई परवाह नहीं
तुम यहां सच सुनकर छोड़ जाओ
मुश्किल तब होगी जब
यह सब बातें दूसरों को जाकर तुम बताओ
बाकी माशुकाओं को पता चला तो
मुसीबत आ जायेगी
अभी तो एक ही जायेगी
बाद में कोई साथ नहीं आयेगी
मैं जा रहा हूं तुम्हें छोड़कर
इसलिये अब तुम माफ करो मुझे
अब तुम भी घर जाओ।’

.....गजल सम्राट जगजीत जी की याद में .....

यूं न भुला पाएंगे




हमने अपने दर्द को
दूर किया जिनके सहारे
आज वह चले गए
हमसे ही दूर
अनंत की यात्रा पर
जाने वाले
हम तुम्हे यूं न भुला पाएंगे
जब-जब सुनेंगे आवाज तुम्हारी
तब-तब बहुत रूलाओगे
‘जग जीत’ छोड़ गए जग को
हर आँख नम है
हर दिल रो रहा
न जाने कहां तुम चले गए
वो कागज की कश्ती
वो बारिश का पानी
सब कुछ याद आ गया
महसूस किया हर दर्द आपने
क्या होता है प्यार
क्यों होता है बिछोह
सरहदें भी न रोक सकीं जिसको
आज वो परिंदे की मानिंद
चला गया दूर गगन में
न जाने कौन से देश
हम तुम्हे यूं न भुला पाएंगे
जब-जब सुनेंगे आवाज तुम्हारी
तब-तब बहुत रूलाओगे.

शोले फिल्म में दिख गए हाथ

जब फिल्म के कलाइमेक्स मैं ठाकुर और गब्बर की फाइट आती हे तो उसमे ठाकुर के हाथ दिख जाते हैं




Wednesday, 12 October 2011

एक बच्चे का लव लेटर

डीयर पिंकी,

लव लेटर भेजने का कारण है कि मैं तुझे बहुत पसंद करता हूं.. तू भी तो हमेशा मेरी तरफ देखती रहती है इसलिए मुझे लगा कि मैं भी तुझे बहुत पसंद हूं. तू मैथ्स में मेरी थोड़ी हेल्प कर दिया कर ना. और हां तु लाल रिब्बन मत लगाया कर. क्यूंकि तेरे पीछे वाली लड़की उस पर इंक लगाती है इसलिए मुझे बहुत गुस्सा आता है.
वो मेरे पड़ोस में ही रहती है, और तू घबरा मत तेरे इंक का बदला मैं उसके घर की घंटी बजा कर ले लेता हूं. मैं उसके घर की घंटी बजाकर भाग जाता हूं.
और तू फेयर एंड लवली लगाया कर ज्यादा गोरी दिखेगी. तेरे पास वाली लड़की गुड्डी है ना? वो तुझ से भी गोरी है लेकिन मुझे तो बस तू ही पसंद है. क्यूंकि वो गुड्डी ना मेरी पेन चुरा लेती है.
लेटर पढ़कर अगर गुस्सा आए तो इसे मुझे वापस कर देना, सर को मत देना बहुत मुश्किल से लिखा है. तुम्हें पसंद नहीं आया तो किसी और को दे दूंगा.

crezy dog

लम्बी उम्र

संता अपने दोस्त के जनाजे में शामिल होने के लिए उसके घर गया. पता चला कि मृतक के शव को आने में देर है.
कुछ देर बाद संता ने एक व्यक्ति से पूछा: डेड बॉडी कब तक आएगी?
इतने में उसने देखा कि लोग सामने से डेड बॉडी लेकर चले ही आ रहे हैं.
संता बोला: बड़ी लम्बी उम्र है मेरे दोस्त की, बस अभी याद किया था और देखो… आ भी गया.

Monday, 10 October 2011

गब्बर की गणित

गब्बर: कितने आदमी थे?
सांभा: सरकार दो.
गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती है, दो कितने होते हैं?
सांभा: सरकार दो (2) एक के बाद आता है.
गब्बर: और दो के पहले ??
सांभा: दो के पहले एक आता है.
गब्बर: तो फिर बीच में कौन आता है?
सांभा: बीच में कोई नहीं आता.
गब्बर: तो फिर दोनों एक साथ क्यूं नहीं आते?
सांभा: दो एक के बाद ही आ सकता है क्यूंकि दो एक से बड़ा है.
गब्बर: दो एक से कितना बड़ा है?
सांभा: अबे साले गोली मारनी है तो मार दे लेकिन गिनती मत सीख.

Saturday, 8 October 2011

भोजपुरी फिल्मों के नाम


मान लीजिए अगर कुछ मशहूर फिल्में भोजपुरी में बनतीं तो उनके नाम क्या होते? देखिए कैसा होता गजब :



Titanic- नौका देले धोखा,

Ghost rider- भूत चढ़ गएल,

3 idiots- तीन ठो बुडबक,

Ghajini- टकला का बदला,

Kung fu panda- ·कुंग फु पांडेय,

Mission impossible- भैया जी ई ना हो पाई,

MI 2- हम फिर कहत बानी..इ ना हो पाई बबुआ

Sunday, 2 October 2011

How to Change the Windows Start Button (Win XP)


Windows XP is, in my opinion, one of the best operating systems. It is extremely customizable (even if it is not intended to be), compatible with nearly everything, and is quite stable. Here I will show you just one way to customize it, to be precise ‘ how to change windows start button text ‘. It will really remind you how much of a
hacker
tweaker you really are.
First, to do it the easy way, you need to download a programme that will really assist you in helping you find what you are looking for and making sure you do not mess up along the way. After you have downloaded it, run the .exe file, so that we may begin tweaking.
First, open the explorer.exe file located here: C:WINDOWSexplorer.exe . You should now be able to see a list of different folders on the side that are made up of numbers in the “String Table” directory. The one we are looking for is folder 37 with the other sub-directory option being 1033. Inside that file there are multiple lines of text – we want to change the “start” text. You can change it to whatever you want, but keep under 20 characters as the tab becomes too large after that. Also, make sure you do not change any of the text on the other lines.





















When you have changed it to whatever you want, click “File,” “Save As,” and save it as explorerhacked.exe. (Note: You can change it to whatever you like, but in this demonstration we are using the explorerhacked file.)
Now, go to “Start,” “Run,” and type in “regedit”. When the Registry Editor loads expand to the following directory: HKEY_LOCAL_MACHINE,SOFTWARE,Microsoft,Windows NT,CurrentVersion, and WinLogon. In that directory find the entry that is titled “Shell” and right-click it. Select “Modify.” Now, type ExplorerHacked.exe
.


Close the Registry Editor and log back in. You should now see your start button changed to whatever you typed in!
Have fun
hacking
tweaking!

How to Reset / Recover / Change Forgotten Administrator Password in Windows?

1st Method:



The first thing which you check if you forget login password. When we install Windows, it automatically creates an account "Administrator" and sets its password to blank. So if you have forget your user account password then try this:



Start system and when you see Windows Welcome screen / Login screen, press alt+ctrl+del keys twice and it'll show Classic Login box. Now type "Administrator" (without quotes) in Username and leave Password field blank. Now press Enter and you should be able to log in Windows.
Now you can reset your account password from "Control Panel -> User Accounts".
Same thing can be done using Safe Mode. In Safe Mode Windows will show this in-built Administrator account in Login screen.



2nd Method:


If the above mentioned trick doesn't work, try following trick which is actually a loophole in Windows XP Setup and a big security hole:


A. Boot using Windows XP Setup CD and follow the instruction like Accepting EULA, etc.
B. When it asks to repair your existing Windows installation, accept it and press "R" to run the repair.
C. Setup will start repairing your Windows and will start copying files, etc.
D. After a few minutes setup will restart your system and when it restarts don't press any key when it shows "Press any key to continue..." otherwise Setup will start from the beginning. Don't press any key and setup will resume where it left.
E. Now it'll start doing other tasks and will show a small progressbar with a few details in left side.
F. Look carefully at the details and when it shows "Installing devices", press +F10 keys in your keyboard.
G. It'll open a Command Prompt window. Now type nusrmgr.cpl and press .
H. It'll open the same "User Accounts" window which you see in Control Panel.
I. Now you can remove or reset any account password without any problem.