About Me

इस साईट में शामिल हो

Wednesday, 22 February 2012

ससुर की दूसरी शादी

पत्नी (पति से)- ससुर जी ने दूसरी शादी कर ली आप उनसे कुछ कहते क्यों नहीं हैं.

पति (पत्नी से)- मैं उन्हें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया है कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा.

**********************
संता: जोर से चली हवा उड़ गया कुत्ता.

बंता: वाह वाह! जोर से चली हवा उड़ गया कुत्ता. फिर?

संता: फिर क्या? रुक गई हवा और गिर गया कुत्ता.

**********************
एक व्यक्ति अपने मित्र से दुखड़ा बांट रहा था, “मेरे चार बेटे हैं, पहले वाले ने एमबीए किया है, दूसरे ने एमबीबीएस किया है, तीसरे ने एम टेक किया है, लेकिन चौथा चोर बन गया है…” मित्र ने तुरंत कहा, “चोर को घर से निकाल दो, वरना घर की इज़्ज़त नीलाम कर देगा…” पिता ने जवाब दिया, “उसे कैसे निकाल दूं, यार… वही तो कमाऊ है, बाकी तीनों बेरोज़गार हैं…….
**********************
 
 क्‍लास में टीचर ने कहा – सब अपने अपने लवर का नाम पेपर पर लिखो.
दो मिनट बाद लड़के बोले – लिख दिया मैडम.
पांच मिनट बाद लड़कियां बोलीं – सप्‍लीमेंटरी कॉपी चाहिए मैडम.

**********************
संता रातभर मुजरा देखता रहा. सुबह मुजरे वाली बोली: रातभर हमने आपको खुश किया है अब आप हमको खुश कर दीजिए.
संता: तो चल, मैं नाचता हूं तू देख.
**********************
 एक पुराने प्रेमी की शायरी: आज अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में जाकर एहसास हुआ कि खाना अच्छा होता है तो मोहब्बत भी फीकी लगने लगती है.
**********************
संता: अपने स्कूल की सुनाता हूं एक प्रेम कहानी,

एक टॉपर थी लड़की जो थी पर्सेंटेज की महारानी,
फिर……
फिर…….
फिर…….
फिर क्या हमने फंसा ली और फेल हो गई महारानी !
 

अशिक्षा का प्रकोप

एक औरत कम पढ़ी-लिखी थी. उसे पता नहीं था कि पूर्णविराम कहां लगाना है. इसलिए लिखने के दौरान वह कहीं भी पूर्णविराम लगा देती थी. उसके पति बाहर रहते थे. एक दिन उसने अपने पति को चिट्ठी लिखी, जो कुछ यूं थी-

मेरे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणों में. आपने अभी तक चिट्ठी नहीं लिखी मेरी सहेली को. नौकरी मिल गई है हमारी गाय ने. बछड़ा दिया है दादा जी ने. शराब शुरू कर दी मैंने. तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आए कुत्ते के बच्चे. भेडि़या खा गई दो महीने का राशन. छुट्टी पर आते हुए ले आना एक खूबसूरत औरत. और इस वक्त वही गाना गा रही है हमारी बकरी. बेच दी गई है तुम्हारी मां. तुमको याद कर रही है एक पड़ोसन. हमें बहुत तंग करती है तुम्हारी बहन. सिरदर्द से लेटी है तुम्हारी पत्नी.

शर्म तो है ही नहीं

 एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति की नई-नई शादी हुई. एक दिन उसने खाने पर अपने उत्तर भारतीय मित्र को बुलाया.

दक्षिण भारतीय व्यक्ति की पत्नी खाना परोसते समय कहना तो यह चाहती थी कि खाइए-खाइए, शर्म न कीजिए, लेकिन हिन्दी ठीक न आने के कारण बोल पड़ी- ‘खाओ-खाओ शर्म तो है नहीं. ‘

भीख मांगने का तरीका (औरतें नजरअंदाज न करें)

भिखारी भीख माँगने एक घर के दरवाजे पर पहुंचा. दस्तक दी तो अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई.

भिखारी : माताजी भूखे को रोटी दो.

महिला : शरम नहीं आती, हट्टे-कट्टे होकर भीख मांगते हो. दो हाथ हैं, दो आंख हैं, पैर हैं, फिर भी भीख मांगते हो?

भिखारी : माताजी, आप भी खूबसूरत, गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फिगर है और अभी आपकी उम्र ही क्या है? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं? घर पर बेकार बैठी हो.

महिला : जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए खाना लाती हूं.